top of page

Veg Recipe: Maggi Khakra | Unique recipe in Hindi | बच्चो की फेवरेट

  • Writer: Shweta
    Shweta
  • Aug 3, 2020
  • 1 min read

मैगी खाकरा मैगी और गुजरात फेमस खाकरा का मिश्रण है. बच्चे बहुत ही पसंद करते हैं क्योंकि यह मैगी का स्वाद देता है और साथ ही साथ ही खाने में हल्का भी लगता है




सामग्री (2-4 people / 20 minutes)

मैगी मैजिक मसाला

मैगी

१०० ग्राम मैदा



विधि


सबसे पहले मेगी को बिना मसाला के पका लीजिए

इसे अच्छे से मैश कर लीजिए


इसके बाद मैगी का नूडल्स मसाला और मैगी का मैजिक मसाला इसके ऊपर डाल दीजिए इसमें मैदा डालकर इसका एक गोंद बना लीजिए


गोंद बनाने के बाद इसे पापड़ के तरफ पतला बेल कर तवे पर सेक लीजिए


मेगी खाकरा बनकर तैयार है

Comments


  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

इस ब्लाग की फोटो सहित समस्त सामग्री कापीराइटेड है जिसका बिना लिखित अनुमति किसी भी वेबसाईट, पुस्तक, समाचार पत्र, सॉफ्टवेयर या अन्य किसी माध्यम से प्रकाशित या वितरण करना मना है.

bottom of page