How to make One minute Cup Pizza - Recipe in Hindi : Shweta ki Sikhai
- Shweta

- Aug 18, 2020
- 1 min read

सामग्री (2-3 people / 10 minutes)
दो से तीन ब्रेड जिसे मिक्सी में मोटा पीसना है (बिना पानी के)
2 - 3 प्याज और शिमला मिर्ची जिससे बारीक कट करना है
सौ ग्राम बारीक
50 ग्राम पिज़्ज़ा एंड पस्ता सॉस
२ -३ चीज़ कुबेस जिससे ग्रेट करना है
एक माइक्रोवेव कप जिसे बटर से ग्रीज़ करना है
विधि
एक बॉल में ब्रेड कटी प्याज शिमला मिर्च थोड़ा बैटर थोड़ा चीज एक से 2 बड़े चम्मच पिज़्ज़ा एंड पस्ता सॉस डालिए - इन सारी सामग्री को अच्छे से मिलाना है और इसे माइक्रोवेव कप में डालना है
फुल ना भरे ऊपर से खाली छोड़े और इसके ऊपर चीज डाल दें और चिली फ्लेक्स भी
इसे माइक्रोवेव में 1 मिनट रखिये है




Comments