How to make Pyaaz Achar at home | Recipe in Hindi | घर पर बनाये प्याज अचार | Step by step in Hindi
- Shweta

- Sep 2, 2020
- 1 min read
यह एक बहुत ही सरल रेसिपी है. इसे आप मात्र 15 मिनट में तैयार कर सकते है
प्याज का अचार भारत के वेस्ट में बहुत प्रसिद्ध है
क्युकी के धुप और लू से बचाता है, ये खासकर राजस्थान में बहुत चाव से खायी जाती है
ये दाल चावल और रोटी के साथ तो खाया ही जाता है
लेकिन सुबह नाश्ते में पराठे या शाम को चुरा भुजिया के साथ भी खा सकते है - देखिये स्टेप बाई स्टेप रेसिपी प्याज के अचार के लिए

सामग्री
4 प्याज मीडियम साइज के
तेल 2 tbsp
लाल मिर्च पाउडर 1/2 tbsp
बारीक कटी हरी मिर्ची स्वादानुसार
हल्दी पाउडर 1 tsp
पंचबागार 1 tsp
नमक स्वादानुसार
विनेगर 1 tsp या 1 निम्बू का रस
सौंफ पाउडर 1 tsp
सरसो का तेल - ऊपर से डालने के लिए 2 tbsp
विधि
सबसे पहले कढ़ाई में तेल डालकर उसे गर्म होने देंगे
जब तेल गरम हो जाए फिर हमें उसमें पंचबागार डालना है
उसके बाद उसमें हरी मिर्च डालनी है
1 मिनट के बाद हमें उसमें कटे प्याज , लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, सौंफ पाउडर डालना है
फिर हमें गैस को बंद कर देनी है
जब यह ठंडा हो जाए फिर हमें इसमें नींबू या सिरका डालना है उसके ऊपर हमें सरसों का तेल डाला है













Comments