Veg Recipe in Hindi / Recipe in Hindi / Goond ke laddoo / गोंद का लड्डू
- Shweta

- Jul 19, 2020
- 1 min read
Updated: Jul 24, 2020

सामग्री
500 ग्राम घी
500 ग्राम आटा
700 ग्राम चीनी (पीसीहुई )
200 ग्राम गोंद
250 ग्राम बादाम
150 ग्राम कसा हुआ सूखा नारियल
300 ग्राम मावा
विधि
कढ़ाई में 100 ग्राम घी डालकर उसमें आटा डालें
कम आंच में सके
बदामी रंग का हो जाए तब मावा डालें
अच्छे से मिला कर कम से कम आज में 15 मिनट और भुने
भुने हुए आटे को बर्तन में निकाल ले
एक दूसरी कढ़ाई में 150 ग्राम घी डालें
घी गरम हो जाए तो गूंद डालके तल के निकल ले
अब उस कढ़ाई में नारियल और बादाम डालकर 1 मिनट तक और भून ले
अब सारी सामग्री को मिला कर चीनी और बचा हुआ घी डालकर लड्डू बना ले




Comments