Veg dessert recipe in Hindi / Naryal Laddoo / फ्रेश नारियाल के लड्डू
- Shweta

- Jul 18, 2020
- 1 min read
Updated: Jul 24, 2020

सामग्री
ताजा कसा नारियल
चार कप दूध जिसे हमें उबालकर एक कप बनाना है
चीनी आधा कप
नारियल का भूरा आधा कप
इलाइची चुटकी भर
विधि
हमें एक कढ़ाई लेनी है और उसे गैस पर चढ़ाना है
हमें उस में नारियल डालना है
उसके बाद उसमें दूध डालना है
जब दूध पूरी तरह से सूख जाए तब हमें उसमें पिसी हुई चीनी मिलानी है और इस के लड्डू बनाने हैं
लड्डू बनाने के बाद उसे सूखे नारियल के बुरे में लपेटना है
हमारे नारियल के लड्डू अब बनकर तैयार है
इसके अंदर थोड़ी सी इलायची पाउडर भी मिला सकते हैं
For YouTube video - https://www.youtube.com/watch?v=Qf0hNbEoUUo




Comments