Veg Recipe in Hindi / Veg Cheese Pocket Cheese Pizza / पॉकेट चीज़ पिज़्ज़ा
- Shweta

- Jul 18, 2020
- 1 min read
Updated: Jul 24, 2020

सामग्री
ब्रेड
चीज़ (डाइस या स्लाइस)
बटर
मेयो
पिज़्ज़ा पास्ता सॉस
ऑरेगैनो
चिली फलैक्स
पानी
टमाटर
शिमला मिर्च
अनियन
विधि
फिलिंग बनाने के किये
प्याज शिमला मिर्च और टमाटर को एक कटोरी में मिक्स कर दे
अब इस कटोरी में चिल्ली फ्लेक्स ओरिगैनो पिज़्ज़ा एंड पस्ता सॉस और म्योनीज डाल दे
इन सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स कर दे
बेस बनाने के लिए
दो ब्रेड स्लाइस लेकर उनके कॉर्नर को कट कर दीजिए
एक बेलन की सहायता से इस ब्रेड को चपटा लें ताकि वह पतले हो जाए
पिज़्ज़ा बनाने के लिए
अब इस ब्रेड के ऊपर फीलिंग डाल दें जो हमने कटोरी में बनाई है
अब इसके ऊपर थोड़ा चीज डाल दे
इस फिलिंग के ऊपर एक चपटी ब्रेड स्लाइस डाल दे
इस ब्रेड स्लाइस के ऊपर एक पतली चीज स्लाइस डाल दे
अब 2 से 3 मिनट तक इस ब्रेड पिज़्ज़ा को हमें तवा पर बटर के साथ सेकनी है
हमारा चीज पॉकेट पिज़्ज़ा बनकर तैयार है
For YouTube Video - https://www.youtube.com/watch?v=J-z-Cy_LuBA&t=19s




Comments