Veg Dessert Recipe in Hindi / Rabdi Malpua / रबड़ी मालपुआ
- Shweta

- Jul 19, 2020
- 1 min read
Updated: Jul 24, 2020

सामग्री
मैदा एक कटोरी
दूध चार कटोरी
शक्कर एक कटोरी
घी तलने के लिए और
थोड़ा सा इलायची पाउडर सजावट के लिए
बदाम
पिस्ते की कतरन
विधि
सबसे पहले हमें चार कटोरी दूध को उबालकर दो कटोरी बनाना है
फिर इसे ठंडा करना है
ठंडा करके इसमें हमें मैदा को मिलाना है
मैदा ऐसे मिलाना है कि उसमें गाठ न पड़े
घोल एकदम चिकना और कढ़ी जैसा पतला होना चाहिए
शक्कर में आधा कटोरी पानी डालकर चाशनी बना ले
एक या दो बार उबाल आने तक पकाएं
इसमें केसर और इलायची डाल दें
एक तयी या फ्राइंग पैन में घी गरम करें
उसमें एक चम्मच घोल डालें दे
ये अपने आप गोल हो जाता है
(अगर यह फैलने लगे तो इसमें थोड़ा मैदा और मिला दे और अगर यह पूरी की फूलने लगे तो थोड़ा दूध मिला दे)
इन्हे थोड़ा लाल होने तक तले
फिर इन्हे अच्छी तरह निथार कर चासनी में डाले
चासनी में ज़्यादा देर न रखे
चासनी से निकल कर बादाम पिस्टे की कतरन लगा कर परोसे
For YouTube video - https://www.youtube.com/watch?v=hXYYXlEic2A




Comments